गंडक का बढ़ा जलस्तर, गोपालगंज के कई इलाकों में घुसा पानी, टूटा संपर्क

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गोपालगंज में अब बाढ़ ने दस्तक दे दी है. गंडक नदी के बढे जलस्तर के कारण जिले के कई गांव में पानी घुस गया है. यहां बाढ़ के पानी से करीब एक दर्जन गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. गोपालगंज के जिन इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं उसमें सदर प्रखंड का रामनगर, मेहंदिया, मकसूदपुर, जगरीटोला सहित एक दर्जन गांव शामिल हैं. इन गांवों में जाने वाले रास्ते पानी में डूब गए हैं. यहां बाढ़ के पानी का लेबल ज्यादा है जिसकी वजह से पैदल चलना भी मुश्किल है. लोग प्राइवेट नाव की सवारी कर रहे हैं. बता दें नेपाल के तराई ईलाकों में हो रही लगातार तेज बारिश के कारण बिहार में बढ़ का संकट पैदा हो  गया है. वाल्मीकिनगर गंडक बराज से 1 लाख 63 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से गंडक नदी उफान पर है. जिसका नतीजा देखने को मिल रहा है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक अभी तक सरकार या जिला प्रशासन के द्वारा इस इलाके में किसी भी तरह की सरकारी नाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. लोग खुद से प्राइवेट नाव चलाकर जरूरी काम निबाटने के लिए जिला मुख्यालय आ रहे हैं. बता दें सदर प्रखंड के इन इलाको में हर साल बाढ़ का पानी मानसून के शुरू होते ही घुस जाता है जिसकी वजह से एक दर्जन गांवों के सैकड़ों लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. जाहिर है इसे लेकर गोपालगंज प्रशासन ने अबतक इससे निबटने की कोई व्यवस्था नहीं की. हालांकि गंडक नदी के बढे जलस्तर को लेकर जल संसाधन विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था इसके बावजूद अबतक प्रशासन ने कोई पहल नहीं की. देखना है कि इन इलाके के लोगों के लिए प्रशासन कितनी जल्दी राहत कार्य शुरू कर पाती है.

Share This Article