सूर्य के तेवर बदलने से दिन का पारा बढ़ा, पार 41 डिग्री के पार

City Post Live

सूर्य के तेवर बदलने से दिन का पारा बढ़ा, पार 41 डिग्री के पार

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: सूर्य के तेवर बदलने से दिन का पारा बढ़ने लगा है। रांची का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। झुलसा देने वाली गर्मी से लोगों का घरों से बाहर मुश्किल हो गया है। सुबह आठ बजते ही गर्मी और उमस बेहाल करने लगी है।  दोपहर में सड़कें सुनसान हो जाती है। आग उगलती धूप के साथ लू चलने के कारण लोगों की हालत खराब हो रही है। दोपहर में काम करने की लोगों की हिम्मत जवाब देने लग रही है।  भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों के कारण सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है। लगातार बढ़ रही गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है।  चिलचिलाती धूप लोगों को घरों से लेकर सड़कों तक झुलसा रही है। वहीं गर्म हवाओं का कहर भी आमजनों पर बरस रहा। कामकाजी लोगों को घर से बाहर निकलने के समय गमछा, छतरी या तौलिया का सहारा लेना पड़ रहा है।

डाब की मांग बढ़ी

गर्मी बढ़ने के कारण डाब व गन्ने के रस की मांग बढ़ गई है। रांची के कचहरी सहित अन्य चौक-चौराहों पर डाल की खूब डिमांड है। डाब विक्रेता राजू कुमार का कहना है कि पहले 20 से 25 रुपये बिकने वाले डाब अभी 30 से 40 रुपये के बीच में बिक रहें है। वहीं गन्ने के रस की भी मांग बढ़ गई है। जगह-जगह गन्ने के रस की ठेले पर पुदीना डालकर गन्ने की रस बेचा जा रहा है।

Share This Article