समस्तीपुर : अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर इनौस ने निकाला विरोध मार्च

City Post Live - Desk

समस्तीपुर : अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर इनौस ने निकाला विरोध मार्च

सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर जिला के पूसा प्रखण्ड के वैनी बाजार स्थित भाकपा माले कार्यालय से इंकलाबी नौजवान सभा जिला कमिटी के बैनर तले वैनी थाना कांड संख्या 382/19 के आरोपी मनोज कुमार, पूसा रोड के व्यवसायी अनिल कुमार साह पर गोली चलाने वाले अपराधियों, बिरौलीचौक के दुकानदार, कृष्ण कुमार झा उर्फ टुनटुन झा पर गोली चलाने वाले अपराधियों एवं फाइनेंस कंपनी के एजेंट को गोपालपुर चौक के नजदीक की गई हत्यारो आदि को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रतिवाद मार्च निकाला गया. जो विभिन्न मार्गों से गुज़रते हुए खुदीराम बोस चौक पहुंच कर मार्च सभा में तब्दील हो गया.

सभा को संबोधित इनौस जिला कमिटी सदस्य मो एजाज, दिनेश कुमार सिंह, अरशद कमाल बबलू, रामाधार महतो, कृष्ण कुमार, मो मुन्ना, मोहन कुमार सिंह, भूपन तिवारी, लक्ष्मी साह, अजय कुमार राउत, विजय कुमार साह, राकेश तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, डॉ सुनील कुमार, समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने संबंधित किया.

सभा को संबंधित करते हुए इनौस जिलाध्यक्ष राम कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण ये घटनाएं घट रही हैं. यदि तमाम घटना के अभियुक्त की गिरफ्तारी तत्काल नहीं की जाती है तो इनौस द्वारा व्यवसायियों को गोलबंद कर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा. इसकी सारी जबादेही प्रशासन की होगी. 6 नवंबर को 11 बजे से भाकपा माले द्वारा समस्तीपुर के मालगोदाम चौक से आहूत जुलूस में भाग लेकर सफल बनाने की अपील उपस्थित लोगों से की गई.

समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट

Share This Article