पटना में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन

City Post Live - Desk

पटना में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन

सिटी पोस्ट लाइवः अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन पटना स्थित राजा बाजार समनपुरा में पारस हॉस्पिटल के पास किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पांडे जी पटना महानगर महापौर सीता साहू, विधायक नौतन पश्चिम चंपारण  नारायण प्रसाद, विधायक दीघा पटना संजीव चैरसिया,  प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक साहू एवं राष्ट्रीय सलाहकार एवं बिहार झारखंड प्रभारी एम एस राज अंजुम  उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीजीपी बिहार ने कहा कि आईएचआरओ मानवता कल्याण हेतु इस तरह के ऑर्गनाइजेशन की बहुत जरूरत है। वहीं विधायक नारायण प्रसाद ने कहा मानव हित के लिए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार ऑर्गेनाइजेशन बहुत ही अच्छा काम कर रही है। सीता साहू ने भी महिलाओं के अत्याचार को रोकने के बारे में अपना विचार रखा। अभिषेक साहू ने आपने अध्यक्षीय भाषण मैं सबको धन्यवाद ज्ञापन देते हुए पर्यावरण क्राइम कंट्रोल पर और पुलिस पब्लिक को इको फ्रेंडली बनाने के संबंध में विशेष रुप से अपने प्रयास को रखा।

मानवाधिकार ऑर्गेनाइजेशन के प्रभारी श्री अंजुम जी ने सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि किसी भी कीमत पर महिला उत्पीड़न एवं बाल श्रम एवं किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिस प्रशासन को अपने पदाधिकारी गन को हर तरह की इंफॉर्मेशन और मदद देने की बात कही गई और साथ ही पुलिस प्रशासन को आम नागरिक के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए इसके लिए दिशा निर्देश दिए। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार ऑर्गेनाइजेशन के श्री अंजुम जी ने प्रदेश महासचिव पद पर तारिक अनवर जी नवादा जिला के पत्र देकर उन्हें नियुक्ति करके उन्हें भी पूरे प्रदेश में सक्रिय रहने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में परमेश्वर प्रसाद साहू, श्री शादाब राजू रस्तोगी, अंगद बाबा राष्ट्रीय मीडिया संघ बिहार प्रदेश सचिव, राष्ट्रीय मीडिया संघ के उपाध्यक्ष विकास साहू , बिहार प्रदेश सचिव प्रभात सिंह जी, अधिवक्ता पंकज कुमार गुप्ता, रानी साहू , रूपल आनंद, एवं सैकड़ों लोगों की संख्या में बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।

Share This Article