रांची : रांची नगर निगम की ओर से नमामि गंगे योजना के तहत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। यह पखवाड़ा 16 से 31 मार्च तक चलेगा। बताते चलें कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के पहल से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है। ताकि गंगा एवं इसके सहायक नदियों के संरक्षण के लिए व्यापक जन सहभागिता और जन जागरूकता लाया जा सके। इस कड़ी में बुधवार को गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत निगम द्वारा बड़ा तालाब एवं निगम क्षेत्रांतर्गत अन्य जलाशयों की साफ-सफाई की गई।
साथ ही साथ बड़ा तालाब के आस-पास के क्षेत्रों एवं बड़ा तालाब स्थित घाटों की भी सफाई की गई। बड़ा तालाब के चारों ओर समुचित रूप से साफ-सफाई करने के साथ-साथ घासों की कटाई, कूड़े का उठाव आदि कार्य किये गये। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को जल स्रोतों के संरक्षण को लेकर जागरूक करना है।