पलामू के 37 परीक्षा केंद्रों पर 20 से 9 मार्च तक निषेधाज्ञा

City Post Live

पलामू के 37 परीक्षा केंद्रों पर 20 से 9 मार्च तक निषेधाज्ञा

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: झारखंड वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 एवं झारखंड वार्षिक इंटरमीडिएट (कला विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा 2019 पलामू जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 20 से 9 मार्च तक दो पालियों में संपन्न होनी है। माध्यमिक एवं इंटर परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित संचालन के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उपायुक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरी तथा पुलिस अधीक्षक पलामू इंद्रजीत महथा के संयुक्त आदेश पर पलामू जिले में कुल 37 परीक्षा केंद्र हैं। परीक्षा केंद्रों पर भीड़ की संभावना को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने सभी केंद्रों पर विधि व्यवस्था सुचारू रखने के लिए निषेधाज्ञा जारी किया। निषेधाज्ञा के तहत परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि के अंदर कोई भी व्यक्ति घातक हथियार लेकर नहीं चलेगा तथा सभी परीक्षा केंद्रों की 100 मीटर की परिधि में परीक्षा की अवधि तक के लिए भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया है। इस 100 मीटर परिधि के अंदर किसी भी संस्था एवं व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति के लाउडस्पीकर का प्रयोग वर्जित रहेगा। उन्होंने सभी आरक्षी पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी को इस आदेश का पालन सख्ती से करने का आदेश दिया है।

Share This Article