गर्मी के मौसम में राज्यवासियों को पानी की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी : मिथिलेश ठाकुर
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: झारखण्ड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि इस बार गर्मी के मौसम में राज्यवासियों को पानी की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी। उन्होंने सभी प्रमंडल का दौरा कर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने का सिलसिला जारी रखा है। इसी उद्देश्य से बुधवार को देवघर परिसदन में संथाल परगना प्रमंडल के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गर्मी में पानी के लिए हा-हाकार होती है, उसे भूल जाएं। किसी तरह का बहाना बाजी नहीं चलेगा एवं शिकायत मिलने पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
ठाकुर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि उपायुक्त की अध्यक्षता में नगर निगम, नगर निकाय, जिला परिषद के चेयरमैन, उपाध्यक्ष अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य योजना बनायें, ताकि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के बिना जीवन की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। संथाल परगना के सभी योजनाओं को शीघ्र मूर्त रूप दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि दो माह के अंदर सभी त्रुटियां को दूर करते हुए सभी छोटी-बड़ी योजना के कार्य में तेजी लाएं।