नए वर्ष में यातायात नियम की अनदेखी करने वाले की खैर नहीं, घर पहुँचेगा चालान

City Post Live

नए वर्ष में यातायात नियम की अनदेखी करने वाले की खैर नहीं, घर पहुँचेगा चालान

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: नए वर्ष में राजधानी रांची में यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों की अब खैर नहीं। एक जनवरी 2019 से राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव होगा। एक जनवरी से यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों की पहचान के लिए प्रमुख चौक-चौराहों पर हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे काम करने लगेंगे। इनके जरिये चालान काटने की व्यवस्था शुरू हो जायेगी। ट्रैफिक नियम में हो रहे बदलाव की जानकारी के लिए 30 और 31 दिसंबर तक नियमों का पालन करने संबंधी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। एक जनवरी से सीसीटीवी के जरिए चालान काटने की व्यवस्था शुरू हो जायेगी। नियम शुरू होने के बाद पुलिस को चकमा देकर भागने वालों की गाड़ी के नंबर भी हाई डेफिनेशन कैमरे में कैद हो जाएंगे। फिर उसी आधार पर उनके घर तक चालान पहुंचा दिया जायेगा। राजधानी के जेल चौक, अरगोड़ा चौक, चांदनी चौक, सर्जना चौक, बिरसा चौक, प्रेमसंस मंदिर चौक, सुजाता चौक, करम टोली चौक, सहजानंद चौक, हिनू चौक, कचहरी चौक, बूटी मोड़ चौक, रातू रोड चौक, एजी मोड़ चौक, सिरम टोली चौक और लालपुर चौक पर कैमरे लगाये गये हैं। इन चौक-चौराहों पर दो प्रकार के कैमरे लगाए गए हैं। जिसमें पहला एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्नेशन) कैमरा और दूसरा आरएलवीड (रेड लाइन वॉयलेशन डिटेक्शन) कैमरा है। इन कैमरों की मदद से शहर के किसी भी सड़क या चौक- चौराहों में यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले, रेड लाइन जंप करनेवाले, बिना हेलमेट या ट्रिपल राइडिंग करनेवाले वाहन चालकों के नंबर को ट्रेस कर लिया जायेगा। 16 चौक चौराहे पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जहां से शहर की विभिन्न सड़कों में चल रहे वाहनों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जायेगी।ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले की अब खैर नहीं। कोई भी ट्रैफिक रूल्स को तोड़ेगा तो उसके पते पर चलान पहुँचेगा।

Share This Article