ऐसे में तो छह माह के लॉक डाउन में भी खत्म नहीं होगा कोरोना : पौलुस
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: झामुमो के पूर्व विधायक पौलुस सुरीन ने कोरोना महामारी से निपटने में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों की आलोचना की है। सुरीन ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोरोना वायरस से बचाव और इसके संक्रमण को रोकने में सही ढंग से कम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की कार्यशैली ऐसी ही रही, तो छह महीने के लॉक डाउन में भी कम नहीं होगी कोरोना महामारी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को करोड़ों रुपये दिये जा रहे हैं। अखबारों और समाचार चैनलों में हर दिन अस्पतालों की तैयारियों और संक्रमण रोकने के सरकारी उपायों की खबरें आ रही हैं, पर कोरोना का प्रकोप घटने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। पूर्व विधायक ने कहा कि जिस प्रकार की चिकित्सा सुविधा और संक्रमण रोकने के उपाय के सरकार दावे कर रही है, उससे तो इस जानलेवा बीमारी पर नियंत्रण हो जाना चाहिए, पर रोग घटने के बदले रोज बढ़ता ही जा रहा है। पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार को इसके लिए और अधिक राशि उपलब्ध करानी चाहिए।उन्होंने कहा कि सभी सांसदों और विधायकों को भी अपनी सांसद व विधायक निधि की पूरी रकम कोरोना के खिलाफ जंग में दे देना चाहिए।