रांची के थाने में विधि व्यवस्था और जांच की अलग-अलग होगी टीम

City Post Live

रांची के थाने में विधि व्यवस्था और जांच की अलग-अलग होगी टीम

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची जिले के थानों में अब विधि व्यवस्था और जांच की अलग-अलग टीमें होंगी। दोनों विंग अलग-अलग काम करेगी ।विधि व्यवस्था में लगी विंग के पुलिसकर्मी केवल विधि व्यवस्था का काम करेंगे। उनका काम गश्ती और क्राइम कंट्रोल होगा। जबकि जांच विंग का काम केस डायरी लिखना और हर केस पर बारीकी से जांच करने की होगी। इन दोनों विंग को अलग अलग करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। एसएसपी अनीश गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि विधि व्यवस्था और जांच के लिए योग्य पुलिसकर्मियों का चयन का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है। थानेदारों ने काउंसलिंग कर इसकी रिपोर्ट तैयार करना शुरू भी कर दी है। शीघ्र ही यह प्रक्रिया रांची जिले में लागू होगी।

 

Share This Article