सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में सर्दी, खांसी और बुखार के मामले में कम कमी आयी है। जोबा मांझी सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा बुलायी गयी कैबिनेट मंत्रियों की वर्चुअल बैठक को संबोधित कर रहे थे। महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी ने बताया कि वे लगातार कोल्हान और सारंडा के इलाकों में बैठक कर कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही है और ग्रामीणां को इस खतरे से अवगत कराते हुए थोड़ी भी सर्दी, खांसी या बुखार आने पर तुरंत जांच कराने की सलाह दे रही है।
इस संबंध में उन्होंने मानकी-मुंडा जैसी परंपरागत शासन व्यवस्था के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उनसे आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करें। साथ ही खुद भी वैक्सीन ले और ग्रामीणां को भी इसके लिए प्रेरित करें। जोबा मांझी ने कहा कि अभी ग्रामीण क्षेत्रों में कई तरह की भ्रम की स्थिति है कि कोरोना जांच की जिम्मेवारी सेविका-सहिया को सौंप दी गयी है, यह कारगर नहीं होगा। हालांकि मुख्यमंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए उन्हें बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है, सिर्फ सेविका-सहिया से गांव में सहयोग लिया जाएगा और जांच के लिए अलग व्यवस्था की गयी है।