कटिहार : मोदी के आह्वान को नायाब तरीके से दिया अमली जामा, जमकर जलाए दीये
सिटी पोस्ट लाइव : वैश्विक आपदा कोरोना वायरस के संक्रमण का दंश झेल रहे भारत में, इस वायरस से निपटने के लिए कई तरह की कोशिशें जारी हैं। इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 5 मार्च की रात में 9 बजे लोगों ने देशभर में बिजली के लाईट को बन्द कर, 9 मिनट तक जमकर दीये जलाए ।लोगों ने मोबाइल के फ्लैश, टार्च और केंडल के भी खूब प्रयोग किये ।प्रधानमंत्री के इस संदेश ने देश को एक माला में पिरोकर रख दिया है ।
इसी कड़ी में बिहार के कटिहार के चालीस हाट में भी मोदी जी के आह्वान पर लोगों ने 9 बजे से 9 बजकर 9 मिनट तक बेहतरीन अंदाज में दिए जलाए, जो देश को एक अजीम संदेश दे रहा है । यहाँ के लोगों ने 2100 सौ दीपक जला कर कोरोना रुपी महामारी से लड़ने का एक मजबूत संदेश दिया है । लोगों ने बीच सड़क पर दिया से लॉक डाउन और मोदी लिख कर एकजुटता की मिशाल कायम की है ।निसन्देह,यह देश की पहली ऐसी तस्वीर है,जिसमें नागरिकों की जागरूकता और देश को कोरोना संकट से उबारने का संकल्प छुपा हुआ था ।ऐसे विकट समय में सरकार और सिस्टम की बातों का कोटिशः पालन करना ही,नागरिक धर्म और कर्तव्य है ।
सिटी पोस्ट लाइव के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट