चक्रवाती तूफान यास का असर: दीवार गिरने से दो की मौत
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची में चक्रवाती तूफान यास की वजह से पिछले 24 घंटे से हो रही तेज बारिश की वजह से एक घर का दीवार गिर गया। इसमें दबने से एक बच्चे और एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि धुर्वा के सेक्टर पांच स्थित बांग्ला स्कूल के पास एक घर की दीवार गिर गई। इसकी वजह से कमरे में सोये हुए दो लोग जिनमें एक बच्चा और एक व्यक्ति दोनों दब गए। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है।