कोरोना वैक्सीन से जुड़ी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें: उपायुक्त
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: खूंटी जिले में कोविड-19 के पहले चरण का टीकाकरण स्वच्छता और सुरक्षा के बीच शनिवार को निर्धारित समय पर आरंभ हुआ। इससे पूर्व उपायुक्त शशि रंजन एवं सिविल सर्जन डाॅ. प्रभात कुमार ने मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र में संयुक्त रूप से जिले में कोरोना टीकाकरण का उद्घाटन किया। इसके बाद ऑन लाइन पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों के लिए टीकाकरण कार्य का शुभारंभ हुआ। टीकाकरण आरंभ हाने से पूर्व उपायुक्त ने पूरे परिसर के साथ टीकाकरण के लिए आवश्यक साधनों का बारीकी से निरीक्षण किया।
मौके पर उपायुक्त ने आमलोगों से अपील की है कि कोविड.19 वैक्सीन से जुड़ी किसी भी तरह की भ्रांति अथवा अपुष्ट जानकारी पर घ्यान नहीं दें। अब तक जिले में कोरोना टीकाकरण के पश्चात् साइड इफेक्ट का एक भी मामला सामने नहीं आया है। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वर्तमान में सावधानी और सतर्कता के साथ मास्क का उपयोगए सामाजिक दूरी का अनुपालन व साफ.सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने पत्रकारों को बताया कि खूंटी जिले में पहले चरण के टीकाकरण के लिए दो केंद्र बनाये गये हैं।
खूंटी मुख्यालय स्थित मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र और कर्रा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टीकाकरण स्थापित हैं। प्रथम चरण के तहत जिले में 200 स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण का लक्ष्य है। टीकाकरण केंद्र मातृ शिशु स्वास्थ्य केंदए खूंटी में एक सौ और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रए कर्रा में 100 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जाना है। खूंटी के मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र में सर्वप्रथम खूंटी की महिला स्वास्थ्यकर्मी दतिया, खूंटी निवासी किरण देवी को कोरोना वैक्सीन दिया गया। कोरोना वैक्सीन लेने के बाद आब्जरवेशन रुम में बैठे उपायुक्त, अपर समाहर्ता,सिविल सर्जन सहित चिकित्सक स्वास्थ्यकर्मियों से टीकाकरण के पश्चात संभावित साइड इफेक्ट की लगातार जानकारी प्राप्त कर रहे थे। हालांकि खूंटी जिले में साइड इफेक्ट का एक भी मामला सामने नहीं आया है। टीकाकरण के पश्चात किसी तरह के साइड इफेक्ट से निपटने के लिए पर डॉक्टरों की टीम मुस्तैद रही।