सिटी पोस्ट लाइव : जिले में बिजली विभाग की मनमानी का मामला एक बार फिर से सामने आया है. जहां बिजली विभाग के द्वारा रहुई प्रखंड के हुसैनपुर गांव के 700 घरों की बिजली काट दी गई है. गौरतलब है कि पिछले 17 फरवरी को बिजली विभाग के कर्मचारी और वरीय अधिकारियों के द्वारा हुसैनपुर गांव में बिजली की चेकिंग करने गए थे, उसी दौरान गांव के कुछ ग्रामीणों के द्वारा बिजली का उपयोग चोरी से किया जा रहा था. जिसके बाद बिजली विभाग ने 53 हजार का जुर्माना भी लगाया था. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया.
जिसके कारण बिजली विभाग के कर्मचारी आग बबूला हो गए और पूरे हुसैनपुर गांव का बिजली काटने का फरमान जारी कर दिया. आपको बता दें कि बिजली विभाग के द्वारा इस फरमान को जारी करने के बाद हुसैनपुर गांव के नियमित रूप से बिजली बिल जमा करने वाले भी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. 3 दिनों से बिजली गुल होने के कारण अस्पताल, स्कूल समेत पांच हजार की आबादी पूरी तरह से बेहाल है. ग्रामीणो ने बताया गांव के बिजली नहीं होने के कारण कृषि के अलावा अन्य दिनचर्या का काम भी नहीं हो पा रहा है. बिजली नहीं होने के कारण सात निश्चय के द्वारा पानी का सप्लाई भी बंद है.
गांव के कुछ चापाकल में पानी आता है तो कुछ चापाकल पानी उगल ही नहीं पा रहा है. वहीं, इस संबंध में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि इस गांव के 90% लोग बिजली का भुगतान नहीं कर रहे हैं. यही कारण पूरे गांव की बिजली काट दी गई है, लेकिन जैसे ही इस बात की खबर मीडिया में आने के बाद बिजली विभाग हरकत में आई और बिजली जुड़वाने की बात कही. ग्रामीणों ने भी कहा कि जो लोग बिजली का भुगतान नहीं कर चोरी से बिजली जला रहे हैं उनके घरों की बिजली काटना उचित है. लेकिन जो लोग बिजली का भुगतान नियमित रूप से कर रहे हैं उनका बिजली काट देना कहीं से भी उचित नहीं है.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट