कतरास स्टेशन पर ह्यूमन हेल्प लाइन ने भोजन, पानी का साबुन किया वितरण

City Post Live

कतरास स्टेशन पर ह्यूमन हेल्प लाइन ने भोजन, पानी का साबुन किया वितरण

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: कोरोना वायरस की महामारी के फैलने की आशंका को देखते हुए भारत सरकार के द्वारा सम्पूर्ण देश में 21 दिनों के लॉक डाउन के फैसले के बाद कतरास स्टैशन पर रहने वाले दरिद्र नारायण के सामने भुखमरी की आशंका को देखते हुए, गुरूवार को कतरास स्टेशन पर भुखे लाचार दरिद्र नारायणों के बीच ह्यूमन हेल्प लाइन परिवार ने भोजन पैकेट, पानी पाउच एवं नहाने की साबुन वितरण किया। इस नेक कार्य का शुभारंभ कतरास थाना प्रभारी संजीव कांत मिश्रा के हाथों किया गया। थाना प्रभारी महोदय ने दिल से ह्यूमन हेल्प लाइन परिवार के कार्यों की सराहना की और कहा कि भविष्य में इस संस्था के माध्यम से समाज में मुझसे और पुलिस प्रशासन के हर जवान से जो सहायता होगी नि:स्वार्थ भाव से करेंगे। ह्यूमन हेल्प लाइन परिवार की ओर से 14 अप्रैल के लॉक डाउन अवधि तक कतरास स्टेशन पर शरण लेने वाले समस्त दरिद्र नारायण भाईयों को खाना, पानी, साबुन एवं मास्क देने की व्यवस्था की गई है। भोजन, पानी, साबुन ग्रहण करने के उपरांत सभी दरिद्र भाइयों ने वहाँ उपस्थित सभी दानवीर भाईयों को दिल से दुआ एवं धन्यवाद दिया। कतरास के माहुरी समाज के सचिव सत्येंद्र गुप्ता, बोकारो से समाज सेवक सोनू सिंह, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस प्रबंधक रजाउल अशफाक, मो. अशरत, ह्यूमन हेल्प लाइन परिवार के अनुज कुमार दास, बबलू गुप्ता, विकास गुप्ता, आशीष कुमार साव, धीरज तिवारी आदि इस नेक कार्य में नि:स्वार्थ भाव से अपनी सेवा प्रदान कर रहे है।

 

Share This Article