जमीन विवाद में पिता-पुत्र पर गर्म तेल उड़ेला

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत फिटकोरिया गांव में जमीन विवाद में मारपीट के दौरान अपने गोतिया के तीन लोगों पर खौलता हुआ गर्म तेल डाल दिया, जिसमें अमित मंडल और बद्री मंडल गंभीर रूप से झुलस गए। आरोपीतों  ने इनकी आंखों में मिर्चा पाउडर भी झोंक दिया। पीड़ित परिवार ने गुरुवार को बेंगाबाद थाना में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

बेंगाबाद थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित परिवार के मुकेश मंडल ने आवेदन देकर अपने गोतिया के किशुन मंडल, जयंत मंडल, खगेश मंडल, पवन मंडल, नरेश मंडल, जयंती मंडल, सरिता देवी, पुष्पा देवी और पितु मंडल पर आरोप लगाया है कि बुधवार की देर शाम आरोपितों के घर अमित मंडल, बद्री समेत इस परिवार के कुछ लोग जमीन विवाद के निपटारे को लेकर गए हुए थे। इसी दौरान इन आरोपितों ने अमित और बद्री के साथ पहले मारपीट किया।
इसके बाद किशुन और खगेश ने लोहे के रॉड और कुल्हाड़ी से अमित को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान पवन और जयंत दोनों पिता- पुत्र  ने अमित और बद्री पर मिर्ची का गुंडी फेंक दिया। इस बीच किशुन और जयंती देवी अपने होटल के चूल्हे पर चढ़े गर्म तेल बद्री और अमित पर फेंक दिया। हालांकि, बद्री किसी तरह बचने में सफल रहा लेकिन अमित मड़ल गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद से आरोपित खगेश, जयंत और पवन मंडल फरार हो गए। फिलहाल बद्री और अमित का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
Share This Article