सिमडेगा में विधानसभा चुनाव ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवान की मौत

City Post Live

सिमडेगा में विधानसभा चुनाव ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवान की मौत

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: सिमडेगा में विधानसभा चुनाव ड्यूटी में तैनात होमगार्ड के जवान कमल प्रसाद मेहता की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। मृतक कमल हजारीबाग जिले के पदमा थाना क्षेत्र के चौकी गांव के रहने वाले थे। उनकी ड्यूटी विधानसभा चुनाव को लेकर सिमडेगा में लगायी गयी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार सिमडेगा में विधानसभा चुनाव ड्यूटी में तैनात होमगार्ड के जवान कमल की बुधवार को अचानक सीने में दर्द होने लगी। आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गयी। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पलामू में भी चुनाव ड्यूटी में तैनात इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवान देवचरण धामी की इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गयी थी।

Share This Article