इतिहास स्याही से नहीं रक्त से लिखा जाता है : रघुवर दास

City Post Live

इतिहास स्याही से नहीं रक्त से लिखा जाता है : रघुवर दास

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि इतिहास स्याही से नहीं रक्त से लिखा जाता है। जुल्मी अंग्रेजों और मुगलों से मुक्ति दिलाने के लिए हमारे वीरों ने प्रयास के साथ ही जोरदार संघर्ष किया। आज धन्य हुई झारखण्ड की वीर भूमि और धन्य हुए हम सब। गौरवान्वित हुई इस धरा की माटी जिससे वीर शहीदों की प्रतिमा को आकार दिया जाएगा। सभी शहीदों को करबद्ध नमन। नमन सुभाष चंद्र बोस को जिनकी आजाद हिन्द फौज ने अंग्रेजों से लोहा लिया। नहीं तो आजादी मिलने में हमें और अधिक समय लगता। आज उनकी जयंती पर यह पुनीत कार्य हो रहा है। आइये जय हिंद के नारों से पूरे परिसर को गुंजित कर दें। यह हमें जोड़ने की प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री दास बुधवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित झारखण्ड के वीर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में पावन मिट्टी संग्रहण कार्यक्रम में बोल रहे थे। दास ने कहा कि आजादी के बाद से राज्य के वीर शहीदों का नाम काली स्याही से मिटाने का प्रयास किया गया, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। राज्य सरकार उनकी प्रतिमा भी बनाएगी और उनकी वीर गाथाओं को स्वर्ण अक्षर से विश्व पटल पर अंकित भी करेगी। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से पूर्व की केंद्र सरकार और झारखण्ड नामधारी पार्टियों ने इन वीर शहीदों के नाम पर राजनीति कर मत पेटी और अर्थ पेटी भरने का काम किया, लेकिन पहली बार लाल किला से प्रधानमंत्री ने बिरसा आबा भगवान बिरसा मुंडा को नमन किया। राज्य के वीर शहीदों की प्रतिमा निर्माण के लिए 25 करोड़ की राशि दी ताकि ऐसे वीर शहीदों की वीर गाथाओं से आने वाली पीढ़ी प्रेरणा ले सके। राज्य सरकार 1857 में शहीदों की प्रतिमा का भी निर्माण बिरसा मुंडा कारागार स्थित संग्रहालय में करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज को विखंडित करने वाली शक्तियां जागृत हैं। आदिवासी समाज को इससे प्रभावित हुए बिना रहना है। अपनी संस्कृति को सम्मान देते हुए बचा कर रखना है। ताकि आने वाली पीढ़ी को आदिवासी समाज परंपरागत संस्कृति सौंप सके। राज्य सरकार आपके साथ हर कदम पर है। इसके बाद बिरसा मुंडा, चांद भैरव, सिदो कान्हो अमर रहें की प्रतिध्वनि से पावन मिट्टी को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत हजारों लोग पदयात्रा करते हुए बिरसा संग्रहालय की ओर निकल पड़े। इससे पहले मुख्यमंत्री ने शहीदों की प्रतिमा निर्माण में उपयोग होने वाले पावन माटी का विधान से पूजन कर नमन किया। साथ ही आम लोगों के बीच जाकर उनका अभिनंदन किया और शीश नवा कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, सांसद लक्ष्मण गिलुआ, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, मेयर आशा लकडा, विधायक हरेकृष्ण सिंह, विधायक शिवशंकर उरांव, विधायक राधाकृष्ण किशोर, विधायक जीतुचरण राम, विधायक गंगोत्री कुजूर, विधायक मेनका सरदार, मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी सहित वरीय अधिकारी व विभिन्न जिलों से आये हजारों लोग इस अद्भुत आयोजन के साक्षी बनें।
वर्तमान सरकार के रहते कोई आपकी जमीन नहीं छीन सकता 
मुख्यमंत्री ने कहा कि संथाल परगना में जन चौपाल के दौरान मैंने अपने आदिवासी भाई-बहनों पूछा कि क्या सरकार ने आपकी जमीन छीनी तो एक महिला ने कहा कि नहीं छिनी। लेकिन एक पार्टी के लोगों ने ऐसा कहा था। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं वर्तमान सरकार के रहते कोई भी आपकी जमीन नहीं छीन सकता। आदिवासी कल्याण के लिए आदिवासी विकास समिति का गठन किया गया है। इसके तहत 5 लाख रुपए गांव के विकास के लिए दिया जाएगा। साथ ही 1200 आदिवासी गांव में पेयजल के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी ताकि गांव की मां-बहनों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़े।
पूरा झारखण्ड आज गौरवान्वित है : सुदर्शन भगत
समरोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि झारखंड के वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ राज्य के शहीदों का बड़ा योगदान रहा है। केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास से ऐसे वीरों को सम्मान देने के लिए उनकी प्रतिमाओं का एक साथ भव्य निर्माण हो रहा है। ऐसा पहली बार हो रहा है। इससे हमारा आदिवासी समाज गौरवांवित महसूस कर रहा है।
आजादी की सांस वीर शहीदों की देन : लुईस मरांडी
स्वागत संबोधन में झारखंड की समाज कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने कहा कि आजादी के बाद राज्य के वीरों की शौर्य गाथा को किसी ने सामने लाने का प्रयास नहीं किया। आभारी हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का, जिन्होंने राज्य के वीरों के सम्मान में संग्रहालय निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के मार्गदर्शन में आदिवासी कल्याण से संबंधित योजनाएं फलीभूत हो रहीं हैं। शौर्य पार्क के रूप में जनजातीय समाज को दिए गए सम्मान से बड़ा सम्मान और कुछ नहीं हो सकता।
हम शहीदों ने नाम पर राजनीति नहीं करते : रामकुमार पाहन
इस अवसर पर खिजरी विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि राज्य के विभिन्न गांवों की मिट्टी से झारखंड के वीर शहीदों की प्रतिमा का निर्माण होगा। हम शहीदों के नाम और राजनीति नहीं करते, बल्कि उनका सम्मान करते हैं। आने वाले समय में यह संग्रहालय सभी को गौरवान्वित

Share This Article