हिंदुत्व की रक्षा के लिए हिंदु समाज -संगठन हो एकजुट : उपदेश राणा

City Post Live

हिंदुत्व की रक्षा के लिए हिंदु समाज -संगठन हो एकजुट : उपदेश राणा

सिटी पोस्ट लाइव, चाईबासा/रांची: विराट हिंदू युवा सम्मेलन पर सनातन धर्म के राष्ट्रीय प्रवक्ता उपदेश राणा ने हिंदू समाज और विभिन्न संगठनों से एकजुट होते हुए हिंदुत्व की रक्षा करने का आह्वान किया है। वहीं अयोध्या में राम मंदिर बनाने के समर्थन में युवाओं में जोश भी भरा। श्री राणा रविवार को जगन्नाथपुर के रामतीर्थ में आयोजित विराट हिंदू युवा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इससे पूर्व रविवार की सुबह चाईबासा से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। हर चौक-चौराहों पर राणा का जोरदार स्वागत किया गया। यह शोभायात्रा चाईबासा से शुरू होकर रामतीर्थ कार्यक्रम स्थल में समाप्त हुई। जहां विराट हिंदू युवा सम्मेलन आयोजित हुआ। शोभायात्रा में सभी युवा भगवा झंडा लिए जय श्री राम का जयकार करते हुए मोटरसाइकिलों में रवाना हुए। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में राम भक्त, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद आदि संगठनों के युवा मित्र मंडल शामिल हुए। शोभायात्रा में काफी भीड़ थी। शहर से पार होने में ही तीन घंटे लग गया। इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ फोटो लेने की युवाओं में होड़ देखी गयी।

Share This Article