लव जिहाद विरोधी कानून बनाने को लेकर हिंदू जागरण मंच ने दिया धरना, जमकर की नारेबाजी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान के समीप हिंदू जागरण मंच द्वारा लव जिहाद विरोधी कानून बनाने को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। धरना कार्यक्रम में शामिल हिंदू जागरण मंच के कार्याध्यक्ष नवीन कुमार वर्मा ने कहा कि हिंदू समाज के विरोध में आज मुस्लिम संगठनों के द्वारा कई तरह का जिहाद किया जा रहा है।

उसमें एक लव जिहाद भी शामिल है। जिसके अंतर्गत मुस्लिम समाज के लोग धोखे से हिंदू लड़कियों से शादी तक लेते हैं और शादी के बाद हत्या तक कर देते हैं। इस तरह के कार्य करने के लिए विभिन्न मुस्लिम संगठनों द्वारा इन्हें मोटी रकम दी जाती है। आज हिंदू समाज इनके इस जिहादी कार्यक्रमों से खासा गुस्से में है।

इन तमाम बातों को लेकर व बिहार में लव जिहाद के विरोध में कानून बनाने को लेकर हमलोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही राज्यपाल महोदय से यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द लव जिहाद के विरोध में कानून बनाकर कड़ी कार्रवाई की जाए। ताकि इस तरह का जघन्य अपराध करने वालों के ऊपर रोक लगाई जा सके।

इसके लिए जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल महोदय को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। धरना कार्यक्रम में हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष हिमांशु कुमार, कार्याध्यक्ष नवीन कुमार वर्मा जिला महामंत्री नितिन कुमार, मंटू पांडे, संतोष पाठक, संजय गोस्वामी, विकास भदानी, रितेश कुमार, जिला संरक्षक जितेंद्र कुमार आर्य उपाध्यक्ष राजू रजक सहित कई लोग शामिल हुए।

गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article