हाईकोर्ट ने चुनाव से संबंधित दस्तावेज कोर्ट में जमा करने का आदेश दिया
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ विधानसभा से विधायक और वर्तमान में मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी एक बार फिर चर्चा में हैं। उनकी सदस्यता पर उठाए गए सवाल को लेकर रांची हाईकोर्ट में दर्ज याचिका पर गुरुवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने चुनाव से संबंधित दस्तावेज कोर्ट में जमा करने का आदेश दिया है। चंद्रप्रकाश चौधरी के खिलाफ चल रही याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उन्हें वर्ष 2005 और 2009 के चुनाव का नामांकन पत्र कोर्ट में जमा करने का दिया निर्देश दिया है। साथ ही विधानसभा में जमा घोषणा पत्र की मूल प्रति भी कोर्ट में जमा करना होगा। कोर्ट ने यह आदेश देते हुए कहा है कि रामगढ़ के निर्वाचन पदाधिकारी को नामांकन पत्र और विधानसभा के सचिव को विधानसभा घोषणा पत्र को शपथ पत्र के साथ जमा करना है।विदित हो कि भाजपा के पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्हीं की याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने निर्देश जारी किया है। शंकर चौधरी ने मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी के निर्वाचन को रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।