City Post Live
NEWS 24x7

भारी बारिश से बिहार में तबाही, पटना समेत 15 जिलों में अलर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

भारी बारिश से बिहार में तबाही, पटना समेत 15 जिलों में अलर्ट

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार  के कई जिलों में शुक्रवार से भारी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से प्रदेश की तमाम नदियाँ उफान पर हैं. राजधानी पटना में तो बाढ़ की स्थिति पैदा हो ही गई है साथ ही पुरे राज्य में हाहाकार मचा हुआ है. राजधानी पटना समेत मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, बेतिया, गया, जमुई, औरंगाबाद, जहानाबाद समेत कई अन्य जिलों में लगातार बारिश हो रही है.

मौसम विभाग ने 15 जिलों में रेड अलर्ट (Red alert) जारी किया है. राज्य सरकार (State Government) ने प्रदेश के कई जिलों में एहतियातन अगले दो दिनों तक स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. इन जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों (Government and Private Schools) के साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्र 28 से 30 सितंबर तक बंद रहेंगे.

गंगा, गंडक, महानंदा जैसी नदियां के जलस्तर में भी कई जगहों पर वृद्धि देखी गई है. इन स्थितियों को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने भी आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड में रहने को कहा है. बिगड़ते हालात को देखते हुए शनिवार की सुबह पटना में आपदा प्रबंधन विभाग ने आपात बैठक बुलाई. इसमें आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, डीएम कुमार रवि के साथ पटना नगर निगम कमिश्नर भी मौजूद रहे.मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के डीएम से विडियो-कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये हालात की जानकारी ली. उन्हें राहत बचाव कार्य चलाने का निर्देश दिया.

आपदा प्रबंधन विभाग ने ‘जल जमाव के चलते लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है. अगर जरूरत हुइ तो ही वो घर से बाहर निकलें. लोगों की सुविधाओं के लिए आपदा प्रबंधन विभाग का कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा. कंट्रोल रूम नंबर- 0612-2294204, 0612-2294205, 0612-2219810 .कंट्रोल रूम नंबर- 0612-2219810 और टॉल फ्री नंबर- 18003456644 जारी किया गया है.लेकिन सच्चाई ये है कि कई दशक बाद राजधानी पटना में इस तरह के हालत पैदा हुए हैं कि शहर में पांच पांच फूट तक जल जमाव हो गया है. लोग अपने घरों को छोड़कर भागने लगे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.