झारखंड में बारिश और ओलावृष्टि से काफी नुकसान, वज्रपात से तीन की मौत
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में बारिश और ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार को भी तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। बेमौसम बारिश से रामगढ़ जिले के गोला, चितरपुर और दुलमी में ओलावृष्टि से लाखों की फसल नष्ट हो गई। इससे पहले गुरुवार को रांची में तेज हवा से कई जगहों पर पेड़ गिर गये, तार टूट गये. थंडरिंग के चलते मेन रोड, कांके, टाटीसिलवे के बिजली सबस्टेशन ट्रिप कर गये। दूसरी तरफ वज्रपात से राज्य में एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई। रांची के नामकुम में खेत में सब्जी लगा रहे दिलीप मिंच की ठनका से मौत हो गई। उधर, गुमला जिले के सदर थानाक्षेत्र के अटरिया गांव में सुरेन्द्र लोहरा की तीन बेटियां वज्रपात की चपेट में आ गईं।
इनमें से एक की मौत हो गई। इसी गांव की एक अन्य बच्ची भी ठनका का शिकार हुई। तीनों बच्चियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चारों बच्चियां तालाब में स्नान कर घर लौट रही थीं। इसी दौरान बारिश शुरू होने पर एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं। उसी समय वज्रपात हुआ. गुमला के अलावा धनबाद के नावाडीह में भी ठनका से एक शख्स की मौत हो गई। गुमला के भरनो प्रखंड के डोम्बा, अल्गोड़ी, मारासिली, सिंगरी आदि गांवों में गुरुवार दोपहर आए तूफान और बारिश से कई लोगों के घर के छत उड़ गये. डोम्बा गांव के निवासी विलियम टाना भगत, चंद्रमुनि टाना भगत, अमित उरांव, लालू टाना भगत, मनोज टाना भगत, पति टाना भगत, चरिया टाना भगत और अनीता टाना भगत के घरों को काफी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार 29 अप्रैल तक राज्य में मौसम ऐसा ही रहेगा।राज्य के विभिन्न हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं, दुमका जिले के जरमुंडी में गुरुवार को 32.4 मिमी तक बारिश हुई।