भारी से बारिश महराजगंज में बाढ़ का पानी घुसा, कई गांव बने टापू

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, महराजगंज: भारी बारिश ने बाढ़ का आगाज कर दिया है। नेपाल में भारी बारिश से महराजगंज में बहने वाली पहाड़ी नदी भौरहिया और चन्दन उफान पर हैं। जिससे कई गांव टापू बन गये हैं। भारत-नेपाल के सरहदी गांव लक्ष्मीपुर खुर्द में बाढ़ ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। पुलिस चौकी में भी बाढ़ का पानी घुस गया। सीमावर्ती तकरीबन आधा दर्जन गांव बाढ़ के पानी घुसने से टापू बन गए हैं। अब नजारा ऐसा है जैसे पूरा गांव टापू बन गया हो। सभी रास्ते जलमग्न हैं। लोगों का घरों से निकलना लगभग बन्द सा हो गया है। इतना ही नहीं, गांव के सैकड़ों एकड़ खेत में लगाई गई धान की फसल पानी में डूब गई है।
सीमावर्ती गांव है लक्ष्मीपुर खुर्द
लक्ष्मीपुर खुर्द, भारत नेपाल का सीमावर्ती गांव है, जो एकदम सरहद पर बसा हुआ है। इसी गांव के बिलकुल नजदीक से भौरहिया व चंदन नदी गुजरती हैं। सामान्यतया गर्मी व ठंड के मौसम में सूखी रहने वाली ये दोनों पहाड़ी नदियां हर साल बरसात के मौसम में उफान पर आ जातीं हैं और इस सीमावर्ती भारतीय गांवों पर बाढ़ का कहर बरपाती हैं। दो दिन से शुरू मानसूनी बारिश से नेपाल के पहाड़ों से भारी मात्रा में पानी इकट्ठा हुआ है। जिससे इसे नदी में डिस्चार्ज किया जा रहा है। लक्ष्मीपुर खुर्द समेत अन्य सीमावर्ती गांवों में शनिवार की रात से ही बाढ़ का पानी भरने लगा और अब ग्रामीण इसके कहर से जूझ रहे हैं।
TAGGED:
Share This Article