जेपीएससी के दो मामलों में झारखण्ड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: हाईकोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में छठी जेपीएससी परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों और परीक्षार्थियों द्वारा दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। अदालत ने जेपीएससी द्वारा जवाब दिए जाने के बाद कहा कि प्रार्थी अगर चाहे तो राज्य सरकार और जेपीएससी द्वारा दाखिल किए गए जवाब का प्रतिउत्तर अदालत में दाखिल कर सकता है। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 25 अगस्त की तिथि निर्धारित की है। उल्लेखनीय है कि जेपीएससी द्वारा इस मामले में कोर्ट के निर्देश के बाद जवाब दाखिल किया जा चुका है ।
प्रार्थी के द्वारा क्वालीफाइंग पेपर के नंबर को जोड़ें जाने और जेपीएससी द्वारा जारी किए गए रिजल्ट पर सवाल उठाते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है । वहीं केडर एलोकेशन के विवाद को लेकर दायर याचिका पर जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में सुनवाई हुई। प्रार्थी चंदन कुमार की इस याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने जेपीएससी को जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए सितंबर के दूसरे सप्ताह में इस मामले की सुनवाई की तिथि तय की है।
Share This Article