अर्जुन मुंडा के निर्वाचन मामले में झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई टली
अर्जुन मुंडा के निर्वाचन मामले में झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई टली
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड उच्च न्यायालय में बुधवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के निर्वाचन मामले में दाखिल याचिका पर सुनवाई टल गई। जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में यह मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। मंगलवार को भी समय की कमी के चलते अदालत में इस मामले की सुनवाई नहीं हो सकी थी। उल्लेखनीय है कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा ने झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर कहा है कि खूंटी लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने करीब दो हजार वोट से जीत हासिल की है। गड़बड़ी की आशंका जताते हुए उन्होंने दोबारा मतगणना कराने की मांग की है।