City Post Live
NEWS 24x7

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक, सीएम करेंगे झंडोत्तोलन

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक,सीएम करेंगे झंडोत्तोलन
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: दुमका के दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में गणतंत्र दिवस 2019 की तैयारियों की बाबत एक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड राजकीय समारोह के मुख्य अतिथि रहेंगे। अतः उसी अनुरूप समारोह गरिमामय, भव्य एवं आकर्षक होना चाहिये। उपायुक्त ने कहा कि नगर की साफ-सफाई पूरी प्राथमिकता के साथ की जाय। शहर के सभी चौक चौराहों पर लगे महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई रंग रोगन किया जाय। राजकीय समारोह के अवसर पर परिवहन व्यवस्था ठीक ढंग से होना चाहिये। पार्किंग की व्यवस्था सही तरीके से करें ताकि समारोह के उपरांत मुख्य अतिथि के जाने के पश्चात सभी अतिथि सुगमता से प्रस्थान कर सके तथा किसी प्रकार का भीड़ या जाम ना लगे। 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्.तिक कार्यक्रम का भी आयोजन भव्य होना चाहिये। उपायुक्त ने नागरिकों से यह अपील किया कि गणतंत्र दिवस का उल्लास हम सब अपने घरों के रंगरोगन और प्रकाशोत्सव के रूप में मनाकर प्रकट करें। यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है। इसे हमसब मिलकर पूर्ण उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाये। पुलिस लाईन में संस्.ति और विकास से सम्बद्ध भव्य झांकियां निकाली जायेगी। झांकियों का उद्देश्य सरकार के विभिन्न योजनाओं तथा संदेश लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने सभी विभागों को निदेश दिया कि चूंकि झाकियाँ गणतंत्र दिवस समारोह में महत्वपूर्ण आकर्षण का केन्द्र रहती है अतः इनका प्रदर्शन उच्च स्तर का हो एवं प्रदर्शित थीम तथा सदस्यों में बेहतर तालमेल हो। इसके लिए सभी विभाग विषय चुनकर शीघ्र सूचित करें। बेहतरीन झांकियों को ही परेड में शामिल किया जाएगा। प्रभात फेरी के सम्बन्ध में उपायुक्त ने यह निदेश दिया कि वर्ग 8 से 12 तक के बच्चों को ही प्रभात फेरी में सम्मिलित किया जाय। छोटे बच्चों को देर तक खड़े नहीं रखा जाना चाहिये। जिला शिक्षा पदाधिकारी को उन्होंने निदेश दिया इस सम्बन्ध में सभी विद्यालयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाये। बच्चों में राष्ट्रध्वज के सम्मान के सम्बन्ध में भी जागरूक किया जाय। भूलवश यदि किसी बच्चे से राष्ट्रध्वज गिर जाये तो जिसकी भी नजर पड़े वह उसे ससम्मान अविलम्ब उठा लें। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि एम्बुलेंस एवं चिकित्सा टीम दल बनाते हुए इसकी सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दें। साथ ही 25 जनवरी को होने वाले क्रॉस कन्ट्री दौड़ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चि करें।  बैठक में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश, अपर समाहर्ता इन्दु गुप्ता, डीआरडीए निदेशक दिलेश्वर महतो, निदेशक एनईपी विनय कुमार सिंकू, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी विद्या भूषन, नजारत उप समाहर्त्ता डा0 सुदेश महतो, जिला शिक्षा पदाधिकारी पुनम कुमारी, जिले के वरीय अधिकारी, पुलिस के पदाधिकारी, गौरकांत झा, आदि उपस्थित थे।

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.