स्वास्थ्य सचिव ने रिम्स निदेशक सहित अन्य को लिखा पत्र
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के स्वास्थ्य सचिव कमल किशोर सोन ने रविवार को रिम्स के निदेशक सहित सभी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, सुप्रिटेंडेंट, सभी सिविल सर्जन, सभी निजी अस्पतालों के मेडिकल डायरेक्टर, एडमिनिस्ट्रेटर, सुपरिटेंडेंट तथा डीसीएचसी, डीसीएच-कोविड19 के सभी फैकल्टी नोडल ऑफिसर को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने निर्देश दिया है कि कोविड-19 संक्रमित लोगों के त्वरित पहचान के लिए सीजन्स और सिंपटम्स को आधार माना जा सकता है। इसमें कोविड 19 पॉजिटिव के मरीज के साथ संपर्क, बुखार, नाक बहना, सिर दर्द, सांस फूलना, ऑक्सीजन लेवल में 90 प्रतिशत से ज्यादा कमी आदि शामिल है।
सचिव ने पत्र में कहा है कि हाल के दिनों में कोविड-19 के दूसरे वेव में राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। झारखंड में कुल पॉजिटिव रोगियों की संख्या 1,55,115 तक बड़ी है और 1376 मृत्यु हुई है। रांची और जमशेदपुर में कोविड-19 के नए वेरिएंट की पहचान हुई है जो कभी-कभी आरटी पीसीआर टेस्ट में नहीं पहचाने जाते हैं। साथ ही राज्य में अत्यधिक सैंपल कलेक्शन के कारण कोविड-19 जांच के रिजल्ट लंबित हैं। ऐसे हालात में सीजंस और सिंप्टोम्स को आधार मानकर कोविड-19 संक्रमितों की पहचान की जा सकती है।