सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एमजीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला प्रसूति वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान जच्चा-बच्चा वार्ड में जुड़वा बच्चे को जन्म देने वाली मां से भी मिले। उन्होंने बच्चों का आशीर्वाद दिया। इस दौरान कैंटीन में बन रहे मरीजों के खाने को भी खाया। उन्होंने कहा कि मरीजों के भोजन से इसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा।सरकार ने इसी के तहत खाने की राशि को बढ़ाकर 100 रुपये और गंभीर इलाज करवा रहे रोगियों के लिए 125 रुपये कर दिए हैं।
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अगले 6 महीने में एमजीएम अस्पताल का कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरी तरह से गंभीर हैं सरकार इसके लिए लगातार काम कर रही है।सरकार ने इसके लिए जुस्को से प्रस्ताव मांगा था जिस पर कार्य प्रगति पर हैं।उन्होंने बताया कि 6 महीने के बाद एमजीएम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे जो जनहित में होंगे। मंत्री के अचानक एमजीएम पहुंचने पर पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया।निरीक्षण के दौरान एमजीएम के अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।