सिटी पोस्ट लाइव : डेहरी अनुमंडल अंतर्गत डालमिया नगर महिला कॉलेज में आयोजित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतरमहाविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में शील्ड पर एच डी जैन कालेज, आरा की टीम ने शील्ड पर कब्जा जमाया वही एम वी कालेज बक्सर उपविजेता रही। महिला कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया। प्राचार्य व अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय लिया।
प्राचार्य डॉ सिंह ने बतया कि खेल भावना के साथ समन्वय के जरिए खेलों से एक दूसरे से जुड़ने का मौका मिलता है। खेल के अच्छे परफॉर्मेंस पर आपको प्रदेश और देश स्तर पर पहचान देगा। उन्होंने छात्राओं को विजयी होने का आशीर्वाद दिया। खिलाड़ियों के
खेल के क्षेत्र में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता का पहला मैच राधा शांता कॉलेज तिलौथू व श्री शंकर कालेज सासाराम के बीच हुआ। जिसमें राधा शांता कॉलेज की टीम विजयी रही।
वही दूसरा मैच रोहतास महिला कॉलेज सासाराम व महिला कॉलेज डालमियानगर के बीच हुआ। जिसमें रोहतास महिला कॉलेज की टीम विजयी रही। सेमीफाइनल एम. वी . कॉलेज बक्सर और राधा शांता कॉलेज, तिलौथू के बीच हुआ। जिसमे एम.वी. कॉलेज बक्सर विजयी हुई। दूसरा सेमी फाइनल मैच रोहतास महिला कॉलेज सासाराम व एच.डी. जैन कालेज के बीच हुआ । जिसमें एच.डी. जैन कॉलेज विजेता बन फाइनल में जगह बनयी।
फाइनल मैच एम.पी. कॉलेज बक्सर और एस.पी. जैन कॉलेज आरा के बीच हुआ जिसमें एम.पी. कॉलेज की बक्सर की टीम 10 पॉइंट लेकर आउट हो गई जबकि एच.डी. जैन कॉलेज की टीम ने 35 अंक प्राप्त कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। उपविजेता एम.पी. कॉलेज बक्सर रही। बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार एस.डी. जैन कॉलेज आरा की खुशबू कुमारी को प्राप्त हुआ ।
प्राचार्य ने विजेता टीम को शील्ड व उपविजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया। रेफरी की भूमिका राधा शांता कॉलेज के पी.टी.आई. विनोद कुमार सिंह व अन्य ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन कालेज के खेल सचिव आशुतोष कुमार और सह सचिव डॉ उपासना ने किया। मौके पर डॉ माधुरी सिंह डॉ गीता पांडेय, डॉ पुष्पा महाराज, डॉ शोभा पांडे ,मधुरिमा मिश्रा, डॉ शंभू शरण शर्मा ,डॉ अजय कुमार सिन्हा, डॉ विक्रमा राय, डॉ उपेंद्र प्रसाद सिंह नीतू रानी समेत कालेज के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी और भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।