सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रहे हाजी हुसैन अंसारी के पार्थिव शरीर को आज देवघर जिले के मधुपुर स्थित उनके पैतृक गांव पिपरा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। पैतृक गांव पिपरा में दोपहर बाद जोहर की नमाज अता करने के बाद पिपरा कब्रिस्तान में उन्हें मिट्टी दी गयी। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक प्रदीप यादव, दीपिका पांडेय सिंह, सीता सोरेन, सरफराज अहमद समेत हजारों की संख्या में उनके समर्थकों ने अपने नेता को अंतिम विदाई दी।
हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर राज्य सरकार ने दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है, जबकि सोमवार को राज्य सरकार के अधीन सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के मधुपुर स्थित पैतृक गांव पिपरा में उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और अंतिम विदाई में सम्मिलित हुए। इस मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा कि हाजी साबह अचानक सभी को छोड़ कर चले गये, इससे सभी मर्माहत है। उन्होंने कहा कि हाजी साहब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपने व्यक्तित्व, अपनी कार्यशैली और अपने विचार के माध्यम से वे सदैव जीवित रहेंगे।
इससे पहले शनिवार देर रात को उनके पार्थिव शरीर को राजधानी रांची से मधुपुर ले जाया गया। आज सुबह पथलचपटी स्थित आवास में कुछ देर के लिए उनके शव को रखा गया,जहां लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किये। इसके उपरांत पार्थिव शरीर को पैतृक गांव पिपरा ले जाया गया,जहां पिपरा कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के पहले उन्हें जैप जवानों की ओर से फायरिंग कर श्रद्धांजलि दी गयी। अंतिम यात्रा में मुख्यमंत्री के अलावा कई मंत्री, विधायकों के अलावा हजारों लोग अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई देने के लिए उपस्थित थे। गौरतलब है कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का शनिवार दोपहर बाद रांची के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। 23 सितंबर को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। हालांकि मौत से कुछ ही घंटे पहले उन्होंने कोरोना को मात देने में सफलता हासिल की, लेकिन जिन्दगी की लड़ाई में वे हार गये, अस्पताल में ही कल दोपहर 3.50मिनट को उन्होंने अंतिम सांस ली।