गुरु गोविंद सिंह महाराज का 352 वां प्रकाश पर्व पर निकलेगी आकर्षक प्रभातफेरियां

City Post Live

गुरु गोविंद सिंह महाराज का 352 वां प्रकाश पर्व पर निकलेगी आकर्षक प्रभातफेरियां

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: श्री गुरु नानक सत्संग सभा की ओर से दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह महाराज का 352 वां प्रकाश पर्व 20 जनवरी को मनाया जाएगा। 19 और 30 जनवरी को गुरुद्वारा में विशेष दीवान सजाया जाएगा मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने गुरुवार को बताया कि सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्थे के भाई देवेंद्र सिंह निर्माण अमृतसर वाले शिरकत करने के लिए रांची आ रहे हैं।अपने सहयोगियों के साथ संगत को शब्द कीर्तन से निहाल करेंगे। दोनों दीवानों की समाप्ति पर गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रकाश पर्व के उपलक्ष में एक जनवरी से रोज सुबह 5:30 बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी और उनका समापन 8 जनवरी को होगा। 9 जनवरी को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के इंदर मिढ़ा व पपनेजा के नेतृत्व में लगभग 300 श्रद्धालुओं का जत्था हटिया पटना एक्सप्रेस द्वारा पटना साहिब में 13 जनवरी को मनाए जाने वाले प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए रवाना होगा।

Share This Article