दुष्कर्म मामले में राज्यपाल ने डीजीपी एमवी राव को राजभवन में तलब किया

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड की राज्यपाल  द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को राज्य के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक एम.वी. राव को राज भवन बुलाकर विगत माह राजधानी रांची के लोअर बाजार थानांतर्गत पुलिस लाइन के समीप पुलिस गेस्ट हाउस में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे समाज को बेहद शर्मसार करनेवाली घटना है। इस घटना से उन्हें अत्यन्त पीड़ा हुई है।  राज्यपाल ने पुलिस गेस्ट हाउस में पुलिस कर्मियों द्वारा इस प्रकार के कृत्य किये जाने से समाज को अच्छा संदेश नहीं जाता है। पुलिस प्रशासन को शासन की छवि माना जाता है। उन्हें समाज का रक्षक माना जाता है। ऐसे में पुलिसकर्मी ही इस प्रकार के कार्य करेंगे तो कुछ गलत पुलिस कर्मियों के कारण लोगों का पुलिस औऱ शासन पर से विश्वास को ठेस पहुँच सकता है।

राज्यपाल  ने उक्त प्रकरण में संलिप्त सभी अपराधियों को त्वरित गति से पकड़ते हुए उन पर कार्रवाई का निदेश दिया। साथ ही भविष्य में इस प्रकार की घटना न घटित हो, इसके प्रयास हों। राज्यपाल  ने इस अवसर पर कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक से विगत दिनों सहायक पुलिसकर्मियों पर किये गये लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि आपलोग उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए बेहतर तरीके से संवाद स्थापित करें।

Share This Article