City Post Live
NEWS 24x7

यूथ के आइडियाज को प्लेटफार्म देने का कार्य करेगी सरकार: बन्ना गुप्ता

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं हैं जरूरत हैं उन्हें प्रोत्साहन देने की, राज्य सरकार झारखंड के यूथ आईडियाज को प्लेटफार्म देने का काम करेगी। ये बातें आज ऑनलाइन एजुकेशन लर्निंग एप्प स्टूडेंट्स पंडा के डिजिटल उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कही। मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज डिजिटल क्रांति का युग हैं, पलक झपकते ही कोई न्यूज वायरल हो जाता हैं और अपनी छाप छोड़ जाता हैं, सोशल मीडिया के इस न्यू जेनेरेशन युग में आईटी इंडस्ट्री का बेस्ट स्कोप हैं और इसका सकरात्मक उपयोग कर बेहतर रोजगार सृजन किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोविड 19 के इस संक्रमण काल में ऑनलाइन स्टडीज की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई हैं, ऑनलाइन क्लासेस और

ई लर्निंग के माध्यम से स्टूडेंट्स अपनी स्टडी कर रहे हैं और जानकारी प्राप्त कर रहे हैं ऐसे में आशा और विश्वास है कि स्टूडेंट्स पांडा ई एडुकेशन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करेगा जहां कम फीस में स्टूडेंट्स को बेहतर जानकारी और शिक्षा प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि झारखंड के युवा और स्टूडेंट्स पांडा के संस्थापक विकास बड़ाईक ने ऑनलाइन स्टडी के लिए ये डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किया है जिसके लिए उसे बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं, आशा और विश्वास है कि स्टूडेंट्स पांडा झारखंड समेत पूरे राज्य के स्टूडेंट्स के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। वही इस अवसर पर स्टूडेंट्स पांडा के संस्थापक   विकास बड़ाईक ने बताया कि ई लर्निंग बेस्ट ये एप्प बहुत कम दर पर ऑनलाइन काउंसिलिंग और एजुकेशन उपलब्ध कराएगा।उन्होंने बताया कि हम बिल्कुल कम पैसे में बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने को तैयार है साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयास हमारी संस्था करेगी।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.