सरकारी आई बैंकों को देशव्यापी कॉर्निया डिर्स्ट्रीब्यूशन सिस्टम से जोड़ा जाएगा: बन्ना
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य के सरकारी आई बैंकों को देशव्यापी कॉर्निया डिर्स्ट्रीब्यूशन सिस्टम से जोड़ा जाएगा। ताकि राज्य के दूसरे आई बैंकों में जहां नेत्र प्रत्यारोपण के लिए प्रतीक्षारत कॉर्निया जनित दृष्टि हीनो की लंबी सूची है, वहां प्रतीक्षारत दृष्टिहीनो को समय से कॉर्निया उपलब्ध हो सके। साथ ही उनकी रोशनी बचाई जा सके। गुप्ता मंगलवार को कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल के सभागार में आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब की वार्षिक बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम से कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल को जोड़ेंगे ताकि जन्मजात मोतियाबिंद से ग्रसित बच्चों एवं प्रीमेच्योर बच्चों के रेटिना का इलाज लेजर पद्धति द्वारा मुफ्त हो सके। प्रीमेच्योर बच्चों मै रेटिना की बीमारी होने से जन्म के 30 दिन में इलाज न होने से दृष्टि हमेशा के लिए जा सकती है। प्रीमेच्योर बच्चों मै रेटिना की बीमारी होने से जन्म के 30 दिन में इलाज न होने से दृष्टि हमेशा के लिए जा सकती है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नेत्रदान करने के लिए शपथ पत्र भरा। इस अवसर पर कश्यप आई मेमोरियल भारती कश्यप सहित अन्य लोग उपस्थित थे।