सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कोरोना वायरस इमरजेंसी ड्यूटी के लिए सत्यमेव जयते फाउंडेशन के द्वारा 160 युवक और युवती को प्रशिक्षण दिया गया था. आज प्रशिक्षण प्राप्त 160 युवकों युवतियों ने सिविल सर्जन का घेराव कर प्रदर्शन किया। दरअसल इन प्रशिक्षण प्राप्त युवक-युवतियों का आरोप है कि प्रशिक्षण देने के बाद ऑन ड्यूटी 90 दिनों का प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र देना, लेकिन इसके लिए कई बार सिविल सर्जन से मुलाकात के बाद भी ऑन जांब प्रशिक्षण नहीं दिया जा रहा है।
इसी प्रशिक्षण देने की मांग को लेकर सिविल सर्जन ऑफिस में विरोध प्रदर्शन किया गया। सिविल सर्जन बीके झा का कहना है कि अब तक विभाग के द्वारा कोई निर्देश नहीं आया है. कई बार इसके लिए पत्राचार भी किया गया है लेकिन मुख्यालय से अभी तक कोई आदेश नहीं आया इस वजह से इन लोगों का प्रशिक्षण नहीं कराया जा रहा है। दरअसल इन युवक युवतियों को प्रशिक्षण के बाद कोरोना काल में काम लेना था। लेकिन अब तक इन लोगों का ऑन जॉब ट्रेनिंग नहीं दिया जा रहा है इसी मांग को लेकर आज सिविल सर्जन का घेराव कर प्रदर्शन किया।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट