राज्य भर के पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी, होली होगी डबल
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: राज्य भर के पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश की हेमंत सरकार ने होली से पूर्व पुलिसकर्मियों को 13 माह का वेतन देने का आदेश जारी किया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस को आदेश भेज दिया है। मुख्यालय के आदेश पर ही एसएसपी किशोर कौशल ने फरवरी माह के वेतन में पुलिसकर्मियों को एक माह के अतिरिक्त वेतन भुगतान करने का आदेश जारी किया है। होली से पूर्व मार्च में जब पुलिसकर्मियों को वेतन मिलेगा तो दो माह का वेतन और महंगाई भत्ता एकसाथ मिलेगा। हालांकि, पुलिसकर्मियों के सीपीएल का मामला अब भी लटका हुआ। लिहाजा जो पुलिसकर्मी सीपीएल ले लिए होंगे, उनके वेतन में कटौती भी होगी। साथ ही कुछ नियम व शर्तें भी होंगी, जिसके आधार पर ही पुलिसकर्मियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा। जिले में सिपाही से लेकर निरीक्षक स्तर के पदाधिकारियों को 13 माह के वेतन का लाभ मिलेगा। पुलिस मुख्यालय में वर्षों से लंबित 13 माह के वेतन मामले पर भुगतान का आदेश अब हुआ है, इसलिए पुलिसकर्मियों में इसे लेकर काफी खुशी है। ज्ञात हो कि राज्य भर के पुलिसकर्मियों को 13 माह का वेतन देने की मांग पुलिस व मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की थी।