सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: दादरी-अजायबपुर रेलखंड के बीच फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के लिए रेलवे प्रशासन ट्रैफिक ब्लॉक लेने जा रहा है। इसलिए 11 जुलाई को लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 02419 गोमती एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। इसके अलावा 02570 नई दिल्ली-दरभंगा सुपरफास्ट स्पेशल को 11 जुलाई को कानपुर के बजाए परिवर्तित मार्ग मुरादाबाद और लखनऊ के रास्ते चलाया जाएगा।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने सोमवार को बताया कि दादरी-अजायबपुर रेलखंड के बीच फ्लाई ओवर के लिए गर्डर का कार्य किया जाएगा। इसलिए ट्रैफिक ब्लॉक के चलते लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 02419 गोमती एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई को निरस्त रहेगी। इसी तरह से वापसी में नई दिल्ली से लखनऊ के लिए चलने वाली 02420 गोमती एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी 11 जुलाई को निरस्त रहेगी।
उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को 02570 नई दिल्ली-दरभंगा जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन कानपुर के बजाए मुरादाबाद और लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी। इसी तरह से बिहार संपर्क क्रांति स्पेशल ट्रेन को भी 11 जुलाई को कानपुर के बजाए मुरादाबाद और लखनऊ के रास्ते चलाया जाएगा। इसके अलावा आनंद विहार-मऊ स्पेशल ट्रेन को 11 जुलाई को रास्ते में 20 मिनट रोककर चलाया जाएगा। सीपीआरओ ने बताया कि टनकपुर से सिंगरौली और शक्तिनगर के बीच चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस का निरस्तीकरण अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा इस माह के अंत तक लखनऊ- कानपुर रूट की 22 मेमू ट्रेनों के दोबारा संचालन की तैयारी शुरू हो गई है।