अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर गोल्डन कार्ड वितरण समारोह

City Post Live
अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर गोल्डन कार्ड वितरण समारोह
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार गरीबों की चिंता करने वाली सरकार है। गरीबों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए सरकार ने आयुष्मान भारत की शुरूआत की है, जिसमें कोई भी गरीब परिवार पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करा सकता है। ये बातें ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड वितरण समारोह में कहीं। मंत्री ने कहा कि यह योजना गरीबों के लिए संजीवनी की तरह है। पहले पैसे और उचित इलाज के अभाव में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती थी। इस योजना से अब लोगों का इलाज आसानी से हो सकेगा। झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीबों, मजदूरों के इलाज के लिए आज से ही अटल क्लिनिक की शुरूआत हो रही है। पहले चरण में राज्य के 14 जिलों में इसकी शुरूआत हो रही है। दूसरे चरण में खूंटी जिले में भी इसकी शुरूआत होगी। उन्होंने कहा कि खूंटी जिला सभी क्षेत्रों में विकास कर रहा है। आज जिले के हर गांव तक बिजली पहुंच चुकी है। जापुद में ग्रिड का काम भी पूरा हो चुका है। अभी ग्रिड को चार्ज किया जा रहा है। जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा उसका उद्घाटन किया जायेगा।
एक महीने में बनाये जायेंगे तीन लाख गोल्डन कार्ड: उपायुक्त
उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा है कि जिले में आयुष्मान भारत के तहत मिशन मोड में गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे हैं। पिछले एक माह में कुल 17 हजार गोल्डन कार्ड बनाये गये थे। अगले एक महीने में तीन लाख गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में प्रज्ञा केंद्र से गोल्डन कार्ड बनाने में 30 रुपये का भुगतान करना पड़ता था। अब इस खर्च का भी वहन सरकार करेगी। लाभुकों का गोल्डन कार्ड मुफ्त बनाया जायेगा।
Share This Article