गिरिडीह:  झारखंड में गर्मी चरम पर, लू लगने से एक की मौत

City Post Live
DJLLF°FF »F¦FFIYS ²Fì´F ÀFm ¶F¨FFU IYS°Fe ¹F¼U°FeÜ þF¦FS¯F

गिरिडीह:  झारखंड में गर्मी चरम पर, लू लगने से एक की मौत

सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: झारखंड में गर्मी चरम पर है। भीषण गर्मी और लू की वजह से गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के भरखर निवासी कमलेश्वरी सिंह उर्फ कमल सिंह (58) की मौत हो गयी। बताया जाता है कि कमलेश्वरी मंगलवार को नींबू बेचने पडरियाटांड़ जा रहा था, नलिसवादह के पास तेज धूप में गश खाकर गिर गया। आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पहुंचे, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी

Share This Article