रैली, सभा, रोड शो, नुक्कड़-नाटक के लिए सुविधा एप के माध्यम से अनुमति लें : डीसी
सिटी पोस्ट लाइव, गोड्डा: उपायुक्त किरण पासी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें सभी राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कड़ाई से करने को कहा गया। साथ ही सुविधा एप के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया गया कि सुविधा एप के माध्यम से खर्चे पर निगरानी रखी जायेगी। उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में उम्मीदवार व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को रैली, सभा, रोड शो, नुक्कड़-नाटक, वाहन, जुलूस आदि के लिए सुविधा एप के माध्यम से अनुमति लेना आवश्यक है। सुविधा एप के बारे में पूरी जानकारी दी गई ताकि किसी राजनीतिक दलों को आवेदन में समस्या नहीं हो। इसके अलावा मैनुअल तरीके से भी जिला निर्वाचन कार्यालय अथवा संबंधित कोषांग में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में तिथि, समय और स्थान का उल्लेख स्पष्ट रूप से करना होगा। बताया गया कि संबंधित पदाधिकारी की अनुमति के बाद ही प्रत्याशी चुनावी सभा या रैली का आयोजन कर सकेंगे। किसी भी कार्यक्रम की अनुमति लेने के लिए 48 घंटे पूर्व राजनीतिक दलों को आवेदन करना होगा। इसके अलावा सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सी-विजिल, टोल फ्री नंबर 1950, सुगम, एमसीएमसी इत्यादि के बारे में भी विस्तार से बताया गया। इस मौके पर निदेशक डीआरडीए अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुजुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।