शादी समारोह में गयी नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार

City Post Live

शादी समारोह में गयी नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, गुमला: जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के हापामुनी गांव में एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों विपुल उरांव, संदीप उरांव और राजकुमार उरांव को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पीड़िता के अभिभावक लालदेव उरांव ने घाघरा थाने में हापामुनी ग्राम निवासी विपुल उरांव, संदीप उरांव और राजकुमार उरांव के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी घाघरा थाने में दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि तीन जनवरी को छात्रा अपनी मौसी के साथ गांव में ही एक शादी समारोह में गई थी। शादी में भाग लेने के बाद सभी लोग खा-पीकर सो रहे थे। इसी बीच मध्य रात्रि छात्रा शौच के लिए बाहर गई। छात्रा को देख तीनों आरोपी विपुल उरांव, संदीप उरांव और राजकुमार उरांव ने उसे जबरन उठा लिया और गांव से दूर सरना झाड़ी के पास ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोपियों ने पीड़िता को घटना की जानकारी किसी को नहीं देने और बताने पर जान मारने की धमकी देने के बाद सुबह करीब चार बजे छोड़ दिया। पीड़ित छात्रा ने घटना की सूचना अपने परिजनों को दे दी। इसके बाद पिता ने घाघरा थाने में विपुल उरांव, संदीप उरांव और राजकुमार उरांव के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। पीड़ित छात्रा को पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है।

Share This Article