सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना के गांधी मैदान में 26 जनवरी को होने वाले परेड की तैयारी ज़ोरशोर पर है. इसी क्रम में आज गांधी मैदान में फुलड्रेस रिहर्सल किया गया. रिहर्सल गांधी मैदान में समारोह स्थल पर हुआ. वहीं जानकारी के मुताबिक, परेड में सीआरपीएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, सीआइएसफ, जिला सशस्त्र बल, बीएमपी, होमगार्ड, एनसीसी,आर्मी, स्काउट, फायर ब्रिगेड आदि की टुकड़ियां हिस्सा लेंगी. इसके नोडल पदाधिकारी के रूप में सार्जेंट मेजर उपस्थित रहे. आज के फुल ड्रेस रिहर्सल के साथ ही पिछली 11 जनवरी से चला आ रहा रिहर्सल आज संपन्न हो गया.
इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर कोविड के नियमों का भी ध्यान रखा जायेगा. साथ ही इसके लिए पुख्ता इंतजाम भी किये जायेंगे. खबर की माने तो, इसके लिए बड़ी संख्या में गांधी मैदान परिसर, इसके गेट और आसपास के क्षेत्र में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को तैनात किया जायेगा. इसके लिए प्रतिनियुक्त होने वाले मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग रविवार को गांधी मैदान में होगी. साथ ही सोशल डिस्टैंसिंग का भी ख्याल रखा जायेगा.