अधीक्षण अभियंता को निलंबन मुक्त करें : रघुवर दास

City Post Live
अधीक्षण अभियंता को निलंबन मुक्त करें : रघुवर दास
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: धनबाद विद्युत वितरण के अधीक्षण अभियंता को निलंबन मुक्त करने का निर्देश मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिया। इसके साथ उन्होंने कहा कि गलत जानकारी देने वाले जनसंवाद के नोडल अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा जाए। सोमवार को ऊर्जा विभाग की कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान धनबाद जिला के जनसंवाद नोडल पदाधिकारी की सूचना के आधार पर धनबाद के विद्युत वितरण के अधीक्षण अभियंता को बिना सूचना तीन सप्ताह से कार्यालय नहीं आने की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने धनबाद के विद्युत वितरण के अधीक्षण अभियंता को तत्काल निलंबित करने का निदेश दिया था लेकिन जांच के बाद पाया गया कि अधीक्षण अभियंता अपने कार्यालय में उपस्थित थे और अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने निलंबन की तिथि से ही निलंबन मुक्त करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गलत जानकारी देने वाले धनबाद जिला के जनसंवाद नोडल पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने का भी निर्देश दिया है।
Share This Article