चौथा सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवार्ड्स एंड लीडरशिप समिट-2019 का हुआ आयोजन
सिटी पोस्ट लाइव : सिक्स सिग्मा स्टॉर हेल्थकेयर की ओर से पुलमैन होटल, एयरोसिटी, नई दिल्ली में चौथा सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवार्ड्स एंड लीडरशिप समिट-2019 का आयोजन किया गया। सम्मेलन में चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ एंड चेयरमैन ऑफ द चीफ ऑफ स्टॉफ कमेटी जनरल बिपिन रावत, सिक्स सिग्मा बोर्ड के चेयरमैन व अहमदाबाद वेस्ट गुजरात से लोकसभा सांसद डॉ. किरीट प्रेमजीभाई सोलंकी के अलावा केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल, सिक्स सिग्मा स्टॉर हेल्थकेयर दिल्ली की मेडिकल डॉयरेक्टर डॉ. अनीता भारद्वाज के अलावा सामाजिक, राजनीतिक, चिकित्सा और विभिन्न क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियां कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवार्ड्स-2019 से सम्मानित किया गया। सम्मेलन में कई देशों के प्रसिद्ध स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अतिरिक्त 1500 से अधिक प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की। दो सत्रों में चले कार्यक्रम की अध्यक्षता सिक्स सिग्मा के मेडिकल डॉयरेक्टर और प्रबंध निदेशक डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने की। सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवार्ड्स एंड लीडरशिप समिट-2019 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ एंड चेयरमैन ऑफ द चीफ ऑफ स्टॉफ कमेटी जनरल बिपिन रावत ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं करने वालों को सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवार्ड्स-2019 ने सम्मानित किया।
गुरुग्राम से द्विवेदी अरविन्द चन्दन की रिपोर्ट..