अफगानिस्तान में अपहृत सात में चार भारतीय मजदूरों का नहीं मिला कोई सुराग

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: अफगानिस्तान से अगवा हुए सात भारतीय मजदूरों का अबतक सुराग नहीं मिला है। अपने परिजनों की बेहतर जिंदगी के लिए देश छोड़ अफगानिस्तान गए गिरिडीह जिले के बगोदर के माहुरी निवासी हुलास महतो, घाघरा निवासी प्रकाश महतो और प्रसादी महतो, हजारीबाग जिले के टाटी झरिया निवासी काली महतो के अलावा बिहार के मंटू सिंह और केरल के राजन कौशिक और मुरलीधरन का अपहरण छह मई 2018 को अफगानिस्तान के बागलाना प्रान्त से तालिबानी आतंकियों ने कर लिया था। इधर घटना के बाद बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो तथा भाजयुमो जिला अध्यक्ष के सहयोग से मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत अगवा हुए मजदूर के परिजनों को एक एक लाख रूपये। दिया गया। लेकिन आज तक मजदूर किस स्थिति में है यह स्पष्ट नहीं किया गया, जिसके कारण परिजनों का बेचैनी दिन प्रति दिन बढती जा रही है। मजदूरों की रिहाई को लेकर कोडरमा सांसद डॉ रवीन्द्र कुमार तथा बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो ने अपहरण मजदूरों के सकुशल वापसी के लिए विदेश मंत्री को पत्र लिख चुके हैं ।लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला पाया।

Share This Article