पूर्व विधायक राधाकृष्ण किशोर को हार्ट अटैक, रिम्स में भर्ती
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: छतरपुर के पूर्व विधायक राधाकृष्ण किशोर को गुरुवार दोपहर हार्ट अटैक आने के बाद रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, राधाकृष्ण किशोर को दोपहर करीब दो बजे हार्ट अटैक आया। आनन फानन में उन्हें बरियातू स्थित मेडिका लाया गया लेकिन यहां इलाज न करवाकर , रिम्स ले जाया गया, जहां कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया। किशोर का इलाज कर रहे डॉ प्रशांत ने कहा उनके लेफ्ट आर्टरी में 100 परसेंट ब्लॉकेज हो गया था लेकिन एंजियोप्लास्टी करने के बाद वे खतरे से बाहर हैं और तेजी से स्वास्थ में सुधार हो रहा है।