भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का कोराेना टेस्ट आया नेगेटिव
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का कोराेना टेस्ट नेगेटिव आया । बुधवार को रांची में गुरुनानक अस्पताल की मेडिकल टीम ने उनके आवास पहुंचकर जांच के लिए स्वाब सैंपल लिया था। मालूम हो कि 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले आपीएल में धोनी बतौर चेन्नई सुपर किंग के कप्तान हिस्सा लेंगे। जिसके लिए सभी खिलाड़ियों को कोरोना जांच से गुजरना था । इस वजह से धोनी ने बुधवार को यहां अपनी जांंच करायी जिसमें उनका रिर्पोट नेगेटिव निकला। उनकी टीम में शामिल मोनू कुमार की भी रिपोर्ट नेगेटिव है।
एमएस धौनी का सिमलिया, रांची स्थित उनके फॉर्म हाउस से कोविड.19 की जांच के लिए बुधवार को स्वाब लिया गया था। इस दौरान मोनू का भी स्वाब कलेक्ट किया गया। एक प्राइवेट लैब में इसकी जांच हुई थी। इसकी रिपोर्ट गुरुवार को जारी की गयी। जिसके अनुसार वे दोनों नेगेटिव पाये गये हैं। आईपीएल के लिए चेन्नई में 15 अगस्त से कैंप लगना हैं जिसमें हिस्सा लेने के लिए धोनी अब पूरी तरह फिट हैं । अब वे आराम से कैंप में शामिल हो सकते हैं। 14 अगस्त को वे रांची से चेन्नई के लिए रवाना हो सकते हैं।गौरतलब हो कि देश में कोविड.19 के संकट के कारण आइपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला जाना है। आइपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीम से जुड़ने से पहले कोविड-19 टेस्ट कराना जरूरी है। इसी क्रम में एमएस धौनी ने भी अपनी जांच करायी है। नेगेटिव रिपोर्ट सामने आने के बाद वे अब 14 अगस्त को चार्टर्ड प्लेन से चेन्नई जायेंगे।