पूर्व डीजीपी डीके पांडेय का मामला मध्यस्थता केंद्र भेजा गया, अगली सुनवाई 28 को

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के पूर्व डीजीपी डीके पांडेय के परिवार व पुत्रवधु रेखा मिश्रा का मामला बुधवार काे अपर न्यायायुक्त दिवाकर पांडेय की अदालत से डालसा द्वारा संचालित मध्यस्थता केंद्र में भेज दिया गया। डालसा सचिव अभिषेक कुमार ने उस केस को मध्यस्थ नीलम शेखर को सौंप दिया है।
28 जुलाई को पूर्व डीजीपी डीके पांडेय, उनकी पत्नी पूनम पांडेय, पुत्र शुभांकर पांडेय व बहू रेखा मिश्रा की बीच मध्यस्थता होगी। गौरतलब है कि डीके पांडेय की पुत्रवधु रेखा मिश्रा ने पिछले महीने दहेज प्रताड़ना एवं विश्वास का आपराधिक हनन करने का आरोप लगाते हुए तीनों के खिलाफ महिला थाना में कांड संख्या 18/20 के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
Share This Article